फिरोजाबाद, मई 9 -- शिकोहाबाद के नारायण कॉलेज के जंतु विभाग के शिक्षक को व्हाट्सएप पर प्राचार्य द्वारा निर्देश देने के बाद भी गुरुवार को महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में महाविद्यालय के प्राचार्य ने क्षेत्रीय कार्यालय शिक्षा विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए लिखा है। उसके आधार पर उनके वेतन काटने की संतुति की जाएगी। एमएससी की छात्राओं ने शिक्षक पर शरीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए एसडीएम सहित कई उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा था। जिसके आधार पर पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कराने के लिए कॉलेज में नोटिस चस्पा कराया था। जिससे छात्राएं अपने बयान को दर्ज करा सके। 3 दिन बीतने के बाद भी किसी भी पीड़ित छात्रा ने न तो कॉलेज प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत होकर बयान दर्ज कराए और न पुलिस के सामने बयान दर्ज कराए। वहीं दूसरी ओर शिक्षक पर लगे छात...