सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- सिंगरौली,हिंदुस्तान संवाद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम करेला के एक शिक्षक पर धर्म परिवर्तन के लिए छात्रों को प्रेरित करने और मना करने पर उनसे गाली गलौज करने पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। छात्रों ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। ग्राम करेला के विरेन्द्र कुमार बैस पुत्र श्रवण कुमार बैस उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम पिपरा थाना बरगवां जिला सिंगरौली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भूगोल के शिक्षक दशरथ साकेत पढाई के दौरान हमेशा हिन्दू धर्म छोडकर बौद्ध धर्म अपनाने के लिये कहते हैं। बीते माह 26 नवंबर को भी क्लास रुम में शिक्षक दशरथ साकेत द्वारा भूगोल विषय पढाते समय पुनः धर्म छोडकर बौद्ध धर्म अपनाने के लिये मुझे तथा कक्षा के सभी छात्रों को...