लखनऊ, जनवरी 25 -- आशियाना इलाके में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने रविवार की सुबह ट्रेन के आगे कूद कर जान गवां दी। शिक्षक काफी समय से अवसाद ग्रस्त थे। वह मोहनलालगंज के रंजीत खेड़ा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के मानसरोवर योजना सेक्टर-ओ निवासी हेड मास्टर विभु शेखर द्विवेदी (54) पत्नी शालिनी और बेटे सुहास के साथ रहते थे। पत्नी मोहनलालगंज के कनकहा प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षिका तैनात हैं। विभु शेखर काफी दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे और वह अवसाद में थे। उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह नाश्ता करने के बाद विभु शेखर बाइक लेकर घर से निकले थे। उन्होंने रतनखंड स्थित पावर हाउस के पास कुछ खरीदारी करने की बात कही थी। इंस...