चतरा, सितम्बर 29 -- इटखोरी के एक समाजसेवी सह शिक्षक विशेश्वर यादव ने अपने निजी खर्चे पर धनखेरी पंचायत के पगार गांव में जरूरतमंदों व विधवा महिलाओं के बीच वस्त्र व मिठाई का वितरण किया है। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए लोगों ने इनकी खूब सराहना की है, इस मौके पर भद्रकाली महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ दुलार हजम इंटर महाविद्यालय के प्रचार्य रियाजुद्दीन अहमद पंचायत समिति सदस्य मनोज भुइँया मां भद्रकाली सेवा संस्था के अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह उपाध्यक्ष आदित्य पासवान शिक्षक महादेव प्रजापति हरी समेत अन्य के उपस्थित थे । इस मौके पर 25 विधवा महिलाओं के बीच वस्त्र व मिठाई का वितरण किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...