मोतिहारी, अगस्त 27 -- डुमरियाघाट, निज संवाददाता। डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय पकड़ी के हेडमास्टर गौतम पाल पर विद्यालय के ही वर्ग चार के एक छात्र के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर छात्र के पिता के आवेदन पर आरोपित हेडमास्टर पर डुमरियाघाट थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। पीड़ित छात्र इसी विद्यालय के वर्ग चार में पढ़ता है। पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया है कि विगत 30 मई 2025 को उसका पुत्र टिफिन होने के बाद चापाकल पर पानी पीने जा रहा था। इसी दौरान प्रधानाध्यापक गौतम कुमार पाल ने उसके पुत्र के साथ गलत हरकत की। विरोध करते हुये लड़का वहां से भागा तो फिर शिक्षक ने उसे पीछे से पकड़ लिया। वही गलती करने का बहाना बनाकर उसे छड़ी से पिटाई की । वही आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि गौतम पाल इसके पहले भी उनके बड...