बिजनौर, नवम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के कस्बा झालू में एक शिक्षक द्वारा छात्रा से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने ट्यूशन के बहाने छात्रा को अपनी कार में बिठाया और ईदगाह रोड पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार झालू कस्बे का रहने वाला तनवीर नगीना क्षेत्र के किसी सरकारी स्कूल में अध्यापक है। कस्बे की एक 12 वर्षीय छात्रा रोजाना ट्यूशन पढ़ने के लिए शिक्षक तनवीर के यहां जाती थी। आरोप है कि रविवार शाम को आरोपी शिक्षक ने किसी बहाने से छात्रा को अपनी कार में बैठाया और ईदगाह रोड की ओर निकल गया। आरोप है कि वहां उसने छात्रा के साथ दुष्क...