मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- थाना क्षेत्र के बसेडा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने ट्रेनिंग कर रही शिक्षका के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। शिक्षिका ने मौके पर शोर मचा दिया और शिक्षक से छूटकर कार्यालय से बाहर आकर हंगामा कर दिया। मौके पर शिक्षिका के परिजनों ने शिक्षक के साथ मारपीट कर दी। जिसे पुलिस छुडाकर थाने पर ले गयी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती बीटीसी की पढाई के साथ साथ गांव के ही प्राथमिक विद्यालय नम्बर तीन में डीएलएड की ट्रेनिंग कर रही है। सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग वह विद्यालय में बच्चों को पढाने गई थी। वहां पर तुगलकपुर कम्हेडा के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत बसेडा के शिक्षक प्राथमिक विद्यालय बसेडा में निरीक्षण करने आया था। आरोप है कि उसने शिक्षिका को धोखे से...