श्रावस्ती, फरवरी 1 -- घटना -इकौना के प्राथमिक विद्यालय बेलहा राघव में थी तैनाती -शिक्षक के खुद को गोली मारने की वजह तलाश रही पुलिस इकौना, संवाददाता। परिषदीय स्कूल में तैनात एक सहायक शिक्षक ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली। इससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवीन माडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के कटरा बाजार निवासी शिक्षक रनदीप सिंह (48) पुत्र राम लखन ने शनिवार को घर पर ही खुद को अवैध तमंचे से गोली मार ली। इससे उनकी मौत हो गई। शिक्षक रनदीप इकौना विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेलहा राघव में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात थे। शनिवार सुबह वह प्रतिदिन की तरह पढ़ाने के लिए विद्यालय गए थे। लेकिन विद्यालय न जाकर रास्ते से ही वापस घर आ गए और कमरे में जाकर अवैध तमंचे से द...