चतरा, अगस्त 11 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय के बाजार टांड़ पत्थलगड्डा में स्थित पलस टू जनता हाई स्कूल पत्थलगड्डा के विद्यार्थियों को शिक्षक ने कुछ अलग ही अंदाज में पढ़ाते हुए नजर आए। ज्ञात हो कि विद्यालय के बाहर हार्डवेयर दुकान में बच्चों को शिक्षक ने रस्सी को बताते हुए उसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया। कई प्रकार की रस्सी हैं जो विभिन्न तरीकों से रस्सी बनाने का कच्चा माल के बारे में जानकारी दिया। चूंकि बच्चे किताबी ज्ञान अर्जित करने के दौरान उन्हें समझ में कम आता है। ऐसे में शिक्षक ने नई पहल करते हुए बच्चों को सीधा बताने के लिए दुकान ले गए और विभिन्न प्रकार के रस्सी को बताने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...