जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- काको, निज संवाददाता। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब और असहाय लोगों के सहायतार्थ लोग आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में काको बाजार निवासी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदोरा में पदस्थापित वरीय शिक्षक सुरेश चौधरी ने शुक्रवार को स्थानीय बाजार स्थित आवास पर अपने निजी कोष से दो सौ से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान ठंड से कांप रहे बुजुर्गों, महिलाओं और मजदूर वर्ग के लोगों के चेहरे पर राहत और संतोष स्पष्ट झलक रहा था। कार्यक्रम के आयोजन और संचालन में युवा व्यवसायी प्रिन्स कुमार की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही, जिन्होंने व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने में सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य आदित्य कुमार, आशीष कुमार, रमेश कुमार, सुभाष कुमार, रणजीत दास समेत कई स्थानीय गणमान्य नागरिक म...