कौशाम्बी, दिसम्बर 5 -- कड़ा ब्लॉक अंतर्गत सौरई बुजुर्ग गांव निवासी शिक्षक अजय कुमार साहू एवं उनकी पत्नी शशि देवी ने गुरुवार को मां की सातवीं पुण्यतिथि अनोखे अंदाज में मनाया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में विधि-विधान से हवन-पूजन एवं मां के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कहते हैं कि इस संसार में आने के बाद इंसान हर कर्ज से मुक्त हो जाता है, लेकिन एक ऐसा कर्ज है जिससे वह कभी मुक्त नहीं हो पाता। वह है मां के दूध का कर्ज। आज के आधुनिक दौर में जहां बहुत से लोग अपने वृद्ध माता-पिता व सास ससुर को बेसहारा व वृद्धा आश्रम में छोड़ देते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने मां-बाप की स्मृति को समाज सेवा के माध्यम से जीवित रखना चाहते हैं और समाज को भी माता-पिता की स...