देवघर, फरवरी 16 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। गोड्डा सांसद डॉ.निशिकांत दुबे रविवार को भेड़वा नावाडीह स्थित मृत प्रधानाध्यापक संजय दास की पत्नी शिक्षिका उषा रानी दास, बेटा शिवम और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। मौके पर गोड्डा सांसद ने कहा कि मधुपुर में हमेशा लोग कहते हैं कि यहां गंगा-जमुनी तहजीब है। लोग एक दूसरे के साथ रहते हैं, लेकिन बम मारकर दिनदहाड़े अनुसूचित जाति के शिक्षक नेता, जिनकी पत्नी कभी जनप्रतिनिधि रही है को कोई दिनदहाड़े बम से मार दे और पिछले 72 घंटे बीतने के बाद अपराधी नहीं पकड़ा जाए। इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या है, इस मामले में डीजीपी से बात किया हूं वह छुट्टी में हैं कल फिर बात करूंगा। सोचा था कि झारखंड सरकार के संबंध में 6 माह तक कोई आलोचना नहीं करूंगा लेकिन मजबूरन कहना पड़ता है कि सरकार का एक मंत्री यह आश्वासन देता है कि 4...