सीतामढ़ी, जून 27 -- सीतामढ़ी। जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव शिवराज सिंह के निधन पर शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष बिनोद बिहारी मंडल, जिला सचिव दिलीप कुमार शाही, उपाध्यक्ष द्विजेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार एवं संजय कुमार कर्ण, सोनफी सिंह, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, अमरेश ठाकुर आदि शिक्षक शामिल है। जिला सचिव श्री शाही ने कहा कि स्व. श्री सिंह सत्यनिष्ठ, कर्मठ, मृदुभाषी, समयनिष्ट व ईमानदार शिक्षक थे। वे 2004 में बथनाहा प्रखंड के म वि पंथपकर से सेवानिवृत हुए थे। उनके निधन से शिक्षक समाज ने अपना बहुमूल्य धरोहर खो दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...