हाथरस, अक्टूबर 8 -- हाथरस। शहर के मैंडू रोड स्थित सेकसरिया इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त व शिक्षक नेता आचार्य बृजेंद्र नाथ चतुर्वेदी (82 ) का बीती रविवार रात्रि को निधन हो गया। श्री चतुर्वेदी की बीते कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बृजेंद्र नाथ चतुर्वेदी शहर के सेकसरिया इंटर कॉलेज में संस्कृत विषय के आचार्य थे। उनके निधन की सूचना पर उनके गुड़िहाई बाजार चौबे वाली गली स्थित आवास पर शहर के गणमान्य लोग पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधया। सोमवार को मथुरा स्थित यमुना घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। वह अपने पीछे पुत्र पीयूष चतुर्वेदी, पंकज चतुर्वेदी एडवोकेट व अन्य परिजनों को छोड़ गए। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...