मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षक नेता ने अपनी मांग को लेकर सीएम की सभा के विरोध का पोस्ट डाला। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस उस शिक्षक के घर पर तलाश में पहुंच गई। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने वेतनमान से लेकर प्रोन्नति की मांग की है। संघ के लखनलाल निषाद ने पोस्ट डाला कि कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में हमलोग विरोध करेंगे। इसे लेकर रविवार को दिन भी हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। शिक्षक संघ को डीईओ ने वार्ता के लिए बुलाया। डीईओ ने कहा कि इसमें कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर जिला स्तर पर कार्यवाही चल रही है। इसके साथ ही विशिष्ट शिक्षकों के वेतनमान को लेकर रविवार को राज्य स्तर से भी पत्र जारी किया गया। इसमें सक्षमता प्रथम और द्वितीय परीक्षा उतीर्ण विशिष्ट शिक्षक को स्कूल में योगदान की तिथि से वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा। डीईओ न...