सिद्धार्थ, मई 22 -- डुमरियागंज। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के डुमरियागंज ब्लॉक अध्यक्ष व जिला मंत्री राकेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई न होने पर जांच समिति की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। शिक्षक नेता का कहना है कि बताया कि बीईओ डुमरियागंज के विरुद्ध मुख्यमंत्री और महानिदेशक स्कूल शिक्षा को शिकायती पत्र दिया गया है। इस पर उच्चाधिकारियों की ओर से गठित दो सदस्यीय टीम बीईओ डुमरियागंज की जांच कर रही है। सभी सुसंगत साक्ष्य उपलब्ध कराने के बावजूद अभी तक न तो खंड शिक्षा अधिकारी को वर्तमान कार्यस्थल से हटाया गया न ही उन पर कोई कार्रवाई की गई। उन्होंने मामले में डीएम से हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...