सीवान, जनवरी 11 -- सीवान, हिप्र। सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राज्य की शिक्षा व्यवस्था तथा शिक्षकों से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं पर गंभीर एवं सार्थक संवाद हुआ। शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने राज्य के शिक्षकों की लंबित मांगों को प्रमुखता से रखते हुए वेतन विसंगतियों के समाधान, स्थानांतरण से जुड़ी कठिनाइयों सहित अन्य समस्याओं से शिक्षा मंत्री को विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार और शिक्षक मिलकर बिहार की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, जो राज्य के समग्र विकास में सराहनीय योगदान है। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार और गुणवत्ता वृद्धि के लिए शिक्षकों के अनुभ...