महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में एक शिक्षक नेता ने दूसरे शिक्षक संगठन के पदाधिकारी एवं उनकी पत्नी के डांस वीडियो को बिना अनुमति सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। आहत महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दबाव में वीडियो वायरल करने वाले शिक्षक नेता को नोटरी बयान हल्फी के साथ लिखित माफी मांगनी पड़ी। जिले के एक शिक्षक संगठन के ब्लाक पदाधिकारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक अन्य शिक्षक संघ के पदाधिकारी व उनकी पत्नी का डांस वीडियो अनधिकृत रूप से वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के कारण महिला ने जिले की एक थाना में शिकायत दर्ज कराई। आईजीआरएस पर भी रिपोर्ट कर दी। संबंधित शिक्षक नेता और उनकी पत्नी ने एक निजी कार्यक्रम में डांस करते हुए वीडियो अपने स्टेटस पर साझा किया था, जिसे वायरल करने वाले शिक्षक...