जहानाबाद, जनवरी 4 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर स्थित बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ क़े 1963 से आज तक जीवन पर्यन्त अध्यक्ष रहे ब्रजनंदन शर्मा के देहांत क़े बाद उनके पार्थिव शरीर पर फूल माल्यार्पण करने के लिए शिक्षक संष्घ के नेताओं की भीड़ लग गई। माध्यमिक शिक्षक संघ जहानाबाद क़े नेता एवं सक्रिय सदस्यों ने माध्यमिक शिक्षक संघ भवन जहानाबाद क़े पास शिक्षक नेता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए। माध्यमिक शिक्षक संघ भवन मे शोक सभा क़ा भी आयोजन किया गया। शोक सभा के दौरान शिक्षक नेताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, अभय कुमार, निरंजन शर्मा, अलीगंज, संजय शर्मा, बंधु गंज उच्च विद्यालय के श्लोक शर्मा, सरता उच्च विद्यालय के राजेश शर्मा, अलोक शर्मा, बिपिन कुमार, संयुक्त सचिव, सुधीर ...