बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ बिहार के भूतपूर्व महासचिव मो. तस्लीमुद्दीन का बुधवार को निधन हो गया। इनके निधन पर शिक्षक क्लब व संघ भवन में श्रद्वांजलि सभा आयोजित की गयी। संघ के कार्यकारी सचिव शिशिर कुमार सिन्हा ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान, संघर्षशील नेतृत्व और समर्पित व्यक्तित्व को हमेशा याद किया जाएगा। कार्यकारी सचिव ने बताया कि वे वर्ष 1976 में नगरपालिका कमेटी द्वारा महलपर उर्दू मध्य विद्यालय में नियुक्त हुए थे। 2007 में सेवानिवृत हो गए थे। 2002 में बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला सचिव के पद पर आसीन हुए। 2005 में राज्य महासचिव पद पर चयनित किए गए। वर्तमान में पेंशनर समाज के जिला सचिव के पद पर कार्यरत थे। मौके पर शिक्षक क्लब के संयोजक दि...