कुशीनगर, अगस्त 31 -- कुशीनगर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर आगामी 1 सितंबर को पूरे देश में 5 लाख विद्यालय पर आयोजित मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कप्तानगंज इकाई के पदाधिकारियों की बैठक हुई। शिक्षक हरेकृष्ण पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा परिवेश में जिस तरह से बच्चों के अंदर नैतिक और चारित्रिक पतन हो रहा है, उसको रोकने के लिए 1 सितंबर को विद्यालयों में आयोजित यह कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ओंकार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय, ब्लाक मंत्री विजय कुशवाहा, जिला मंत्री धर्मप्रकाश पाठक, पंकज राय, अब्बास अली, मनोज चतुर्वेदी, विजय पासवान, शिवेंद्र सिंह, विष्णु गोंड, संतोष मिश्रा, अमोघ सिंह, आनंद पाण...