पीलीभीत, मार्च 7 -- जन जागरण अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के पदाधिकारियों ने माध्यमिक स्कूलों में जनसंपर्क कर विभिन्न मांगों वाले फ्लैक्सी और पोस्टर चस्पा किए। यह अभियान 15 मार्च तक चलाया जाएगा। जिलाध्यक्षा लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में पीलीभीत नगर के सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, सिद्दीक नेशनल इंटर कालेज, इकरा गर्ल्स पब्लिक इंटर कालेज, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, जहानाबाद इंटर कालेज जहानाबाद, ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज, डीआईओएस कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान विभिन्न मांगों के फ्लैक्सी व पोस्टर चस्पा कर जागरूक किया गया। फ्लेक्सी पर जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वहीं देश पर राज करेग। धारा-21, 18, 12 बहाल करो, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को ...