श्रीनगर, जनवरी 28 -- चंबा ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाखचौरा में कार्यरत व्यायाम शिक्षक मनोज नेगी और कीर्तिनगर ब्लॉक के जीआईसी खोला-कड़ाकोट में कार्यरत व्यायाम शिक्षक सतीश बलूनी 38 वें राष्ट्रीय खेलों में कबड्डी के तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक कबड्डी खेल के लिए राष्ट्रीय तकनीकी पैनल में इन व्यायाम शिक्षकों का चयन हुआ है। कबड्डी की प्रतियोगिता 29 जनवरी से 4 फरवरी तक रोशनाबाद इंडोर स्टेडियम हरिद्वार में होगी। कबड्डी के राष्ट्रीय पैनल में चयनित होने पर सीईओ एसपी सेमवाल, बीईओ कीर्तिनगर डॉ. यशवंत नेगी, चंबा नरेश हल्दियानी, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष यशपाल रावत, सचिव दिनेश कैंतुरा, जिला खेल समन्वयक विनोद नेगी, कोषाध्यक्ष कमलनयन रतूड़ी, दिनेश रावत, कमलेश्वर प्रसाद आदि ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई द...