विकासनगर, जनवरी 24 -- आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज, विकास नगर के अर्थशास्त्र के प्रवक्ता नीरज कुमार वर्मा को यूके वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा नैनीताल में आयोजित सम्मान समारोह के तहत 'उत्तराखंड गौरव सम्मान' से नवाजा गया। प्रधानाचार्य संजीव कलूरा ने बताया कि वर्मा को यह सम्मान पिछले 20 वर्षों से निर्धन और शिक्षण में विशेष रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद एवं निशुल्क अतिरिक्त शिक्षण के लिए दिया गया है। प्रधानाचार्य ने निर्धन छात्र-छात्राओं की आर्थिक एवं शैक्षणिक सहायता के लिए उनके प्रयास को समाज के लिए दिशा देने वाला प्रयास बताया है। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक विनीत शर्मा और संजय जैन ने उनके प्रयास की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...