मऊ, फरवरी 11 -- मऊ। रानीपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ टिप्पणी करने और शासकीय कार्य में व्यवधान डालने के मामले में विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है। खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। फतहपुरमंडाव स्थित कंपोजिट विद्यालय गंगऊपुर से संबद्ध कर दिया है। साथ ही प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित किया है। रानीपुर विकास खंड क्षेत्र के पलिगढ़ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक कृष्णकांत राय बीते छह फरवरी को विद्यालय अवधि में बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ टिप्पणी करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया गया। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी रानीपुर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजा। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर...