मिर्जापुर, दिसम्बर 7 -- मिर्जापुर। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में विभिन्न बूथों पर शिक्षकों के जमा किए गए फार्म 19 गायब है। जिससे बड़ी संख्या में शिक्षक मतदाता बनने से वंचित रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष केदारनाथ दुबे ने मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर इस लापरवाही पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि मौनी स्वामी इंटर कॉलेज श्रीनिवास धाम, रमवंती इंटर कॉलेज नौगांव,शिव प्रताप सिंह इंटर कॉलेज पवारी कला, हलिया, देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर, इंटर कॉलेज मठना जमालपुर, नगर पालिका इंटर कॉलेज अहरौरा, शंकराश्रम विद्यापीठ इंटर कॉलेज सीखड़ के फॉर्म 19 बूथ संख्या 101, 105, 106 और 109 पर जमा किए गए थे। निर्वाचन विभाग के हाल ही में प्रकाशित मतदाता सूची में जब अवलोकन किया गया ...