गोरखपुर, नवम्बर 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता मंडलायुक्त/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अर्हता तिथि एक नवम्बर के आधार पर उप्र विधान परिषद के गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को नए सिरे से तैयार करने संबंधी शेष संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के अंतर्गत सार्वजनिक नोटिस जारी किए जाने की तिथि 30 सितम्बर तक है। समाचार पत्रों में नोटिस के प्रथम पुर्नप्रकाशन की तिथि 15 अक्टूबर और नोटिस का द्वितीय पुर्नप्रकाशन की तिथि 25 अक्टूबर तक है। निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 02 दिसम्बर और दावे व आपत्तियां दाखिल करने की अवधि दो से 16 दिसम्बर तक निर्धारित है। 30 दिसम्बर तक अनुपूरक सूची तैयार और...