छपरा, दिसम्बर 10 -- युवाओं में में शिक्षक निर्वाचन को ले वोटर बनने का दिखा उत्साह सभी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कार्यालय में आवेदन जमा को ले जुट रही थी भीड़ संभावित प्रत्याशी व समर्थक अभी से ही तैयारी में लगे न्यूमेरिक 05 जिला के शिक्षक मतदाता मतदान में लेते हैं भाग फ़ोटो 7 - सारण शिक्षक निर्वाचन के निर्वाचक सूची को सदर प्रखंड में जमा करते प्रतिनियुक्त कर्मी छपरा। नगर प्रतिनिधि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची को ले दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 10 दिसंबर बुधवार को समाप्त हो गयी। इसके साथ ही नामावली में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पर भी विराम लग गया।दावे एवं आपत्तियों का निष्पादन एवं पूरक सूची 25 दिसंबर तक तैयार की जाएगी।मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को होगा।इस बार के निर्वाचक सूची के लिए मतदाता बनने में सबसे ज्यादा उत्साह...