गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर, वारिष्ठ संवाददाता गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की दृष्टि से भाजपा महानगर गोरखपुर चुनाव प्रबंधन टीम की बैठक बेनीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में महानगर के सभी विद्यालयों के लिए प्रमुख तय कर लिए गए। इसके साथ ही मंडल संयोजकों को फार्म उपलब्ध करा दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव संयोजक बृजेश मणि मिश्र ने कहा कि अभी तक माध्यमिक एडेड व स्ववित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षक ही शिक्षक एमएलसी चुनाव में विशेष रुचि लेकर वोटर बनते रहे। सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक के शिक्षक वोटर बनाने में विशेष रुचि नहीं रखते है। इसलिए हम सभी को इन सभी कॉलेजों पर विशेष रूप से ध्यान देना है। इस दौरान कृष्ण कुमार मिश्र, आनंद अग्रहरि...