सीवान, मार्च 10 -- ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित टीआरई-3 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मुख्य समारोह स्थल पर अभ्यर्थियों व अतिथियों के बैठने के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कुल 1269 अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटे गए। मुख्य मंच से 25 शिक्षक अभ्यर्थियों को आमंत्रित कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधान पार्षद विनोद कुमार जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष ...