रांची, अगस्त 1 -- रांची। विशेष संवाददाता हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति की राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई पूरी करने के बाद जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। मेरिट लिस्ट को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में 252 याचिकाएं दाखिल की गई हैं। सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राज्य सरकार की ओर से दाखिल शपथ पत्र में पद की संख्या को लेकर विरोधाभास है। सुप्रीम कोर्ट के सोनी कुमारी के मामले में 425 अभ्यर्थियों को नियुक्ति करने का आदेश दिया गया था। राज्य सरकार के अनुसार उनमें 377 अभ्यर्थियों ने योगदान दिया है। सरकार की ओर से यह भी कहा जाना गलत है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोनी कुमारी के मामले में नियुक्ति के लिए अनुशंसित नामों को भी प्रोटेक्ट किया था। प्रार्थियों का कहना था कि...