रांची, मार्च 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (वर्ष 2016) की मेरिट लिस्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर अंतिम सुनवाई सात अप्रैल को होगी। शुक्रवार को आंशिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने अंतिम सुनवाई के लिए सात अप्रैल की तिथि निर्धारित की। इस संबंध में मीना कुमारी एवं अन्य ने याचिका दायर की है। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि कई सफल अभ्यर्थी जिनका अंक प्रार्थियों से कम है, उनकी भी नियुक्ति की गई है। इसका विरोध करते हुए जेएसएससी के अधिवक्ता संजय पिपरवाल एवं प्रिंस कुमार ने कोर्ट को बताया कि प्रार्थियों का यह कथन गलत है कि प्रार्थी का प्राप्तांक राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में अंतिम चयनित अभ्यर्थी से कम है। प्रार्थी अपनी दलील सही ठहराने के लिए वैसे लोगों का उदाहरण दे रहे हैं, जिनकी नियुक्ति जिला स्तरीय मेरिट ल...