रांची, सितम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। शिक्षक नियुक्ति में मेरिट लिस्ट को चुनौती देने वाली याचिका में एकलपीठ के आदेश के खिलाफ सरकार और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) खंडपीठ में अपील दायर करेगी। गुरुवार को जेएसएससी और सरकार की ओर से जस्टिस आनंद सेन की अदालत में मेरिट लिस्ट की त्रुटियों से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इसकी दी गयी। इसपर जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। बता दें कि मेरिट लिस्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने सेवानिवृत्त जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अध्यक्षता में वन मैन फैक्ट फाइंडिंग कमीशन का गठन किया है। आयोग को जेएसएससी की अनियमितताओं की जांच करने और जिन पदों को रिक्त पाया जाएगा, उनके भरने की सिफारिश करने का निर्देश दिया गया है। इन रिक्त पदों पर प्...