रांची, जुलाई 25 -- रांची। विशेष संवाददाता स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता की मेरिट लिस्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अलग-अलग सुनवाई होगी। मेरिट लिस्ट को चुनौती देते हुए 252 याचिकाएं दायर की गयी हैं। शुक्रवार को महाधिवक्ता राजीव रंजन एवं जेएसएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने कोर्ट को सुझाव दिया कि इस केस से संबंधित सभी केस की अलग-अलग सुनवाई हो एवं आदेश पारित किया जाए, जबकि प्रार्थियों की ओर से मामले में ज्यूडिशियल कमिश्नर नियुक्त किए जाने का सुझाव दिया गया। जिसका विरोध महाधिवक्ता राजीव रंजन ने किया। महाधिवक्ता ने कहा कि जेएसएससी एवं राज्य सरकार के पास सारे दस्तावेज हैं, जो कोर्ट के समक्ष सुनवाई के दौरान रखे जाएंगे। जेएसएससी के सुझाव को देखते हुए जस्टिस दीपक रोशन के कोर्ट ने 31 जुलाई से हर मामले में अलग-अलग सुनवाई करने...