सुल्तानपुर, जून 20 -- चांदा, संवाददाता। नगर पंचायत कोइरीपुर के स्थित शिशु विद्या मन्दिर में अध्यापको की नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला एक बार फिर से सुर्ख़ियो में हैं। प्रमुख सचिव समाज कल्याण के निर्देश पर डीएम ने दो अधिकारियों की टीम गठित कर जांच शुरू करा दी है। कोइरीपुर निवासी रमेशचन्द्र दुबे ने इस मामले की शिकायत की थी। इसके बाद जांच का आदेश प्रमुख सचिव के स्तर से जिला प्रशासन को हुआ। डीएम कुमार हर्ष की पहल पर जांच के लिए लम्भुआ में तैनात ट्रेनी आईएएस उपजिलाधिकारी लम्भुआ दामिनी सिंगला व मुख्य राजस्व अधिकारी बाबूराम को नामित कर जांच अधिकारी नियुक्त किया। मामले में दोनों अधिकारियों की संयुक्त टीम ने हाल ही में शिकायतकर्ता व विद्यालय के प्रबन्धक को बुलाकर जानकारी ली व दोनों को अपने-अपने साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।

हिंदी हिन...