मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामबाग परिसर में बुधवार को वसुधा कल्याण आश्रम द्वारा वन महोत्सव माह के अंतर्गत विशेष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आश्रम के संस्थापक आचार्य पावन महाराज ने कहा कि शिक्षक नई पीढ़ी के लिए प्रकृति प्रेम के संवाहक बनें। प्रकृति के प्रति श्रद्धा एवं पर्यावरण के प्रति प्रेम यदि शिक्षकों की चेतना से जुड़ें तो शिक्षा के केंद्र हरित संस्कृति के मंदिर बन सकते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु मां मनोरमा, प्राचार्य डॉ. अनामिका कुमारी एवं आचार्य पावन महाराज ने फलदार पौधा लगाकर किया। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं की सहभागिता रही। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए कहा कि वे जहां भी सेवा करेंगे, वहां हरियाली और प्राकृतिक चेतना का प्रसार करेंगे।...