बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- सिकंदराबाद। बुधवार को मुकुंद स्वरूप शिक्षा समिति एवं श्री स्वामी दयाल भटनागर शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रो० वसीम अली एवं समिति के प्रबंधक नितिन भटनागर द्वारा सयुंक्त रूप से मां सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. वसीम अली ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान के वाहक नहीं होते, बल्कि वे समाज और राष्ट्र के भविष्य के शिल्पकार होते हैं। प्रबंधक नितिन भटनागर ने कहा कि शिक्षक के बिना उज्ज्वल भविष्य की कामना नहीं की जा सकती है। समारोह में जेएस कॉलेज, एमएस इंटर कॉलेज, स्वामी दयाल भटनागर कन्या इंटर कॉलेज, स्वामी दयाल भटनागर लॉ कॉलेज व वीरेंद्र स्वरूप मॉडर्न एकेडमी के सभी शिक्षकों ...