मेरठ, अप्रैल 10 -- एनएएस इंटर कॉलेज में बुधवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षक के रूप में 34 वर्ष पूरे करने पर दीपक शर्मा और राजकुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। एनएएस इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति सदस्य अमित शर्मा और प्रधानाचार्य आभा शर्मा ने शिक्षक दीपक शर्मा और राजकुमार शर्मा को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि दोनों शिक्षकों ने 9 अप्रैल 1991 को एनएएस इंटर कॉलेज में कार्यभार ग्रहण किया था। शिक्षक दीपक शर्मा और राजकुमार शर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों और कॉलेज अधिकारियों को धन्यवाद दिया। साथ ही इतने वर्षों के अपने अनुभवों को भी सभी के साथ साझा किया। इस अवसर पर बिजेंद्र ध्यानी, अजित चौधरी, विशांत तेवतिया, धर्मेंद्र प्रताप, अनुराग शर्मा, दीपक तोमर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...