बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- शुक्रवार को दिल्ली में प्रथम संस्था द्वारा आयोजित क्लास साथी सबमिट 2025 कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और एम्बेसडर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ कोरिया टू इंडिया मि. एच. इ. ली. सियांग - हो द्वारा संविलियन विद्यालय रहीमपुर बहगवां ब्लॉक अगौता बुलंदशहर के शिक्षक और सिकंदराबाद निवासी दिव्यहंस 'दीपक' को विद्यालय और कक्षा में उत्तम कार्य करने और कक्षा शिक्षण में ईसीटी का उपयोग के लिए बेस्ट एजुकेटर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में जनपद बागपत और बुलंदशहर के 10 विद्यालयों के बच्चों की इंग्लिश विषय की क्विज में संविलियन विद्यालय रहीमपुर बहगवा के छात्र कुशाल कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मार्ट स्टूडेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में सांवलियन विद्यालय रहीमपुर बहगवां को इंटरएक्टिव प...