पूर्णिया, सितम्बर 6 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता।कलानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़बनैली में शुक्रवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर डॉ. राधाकृष्णन के तैलचित्र पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं ने मिलकर शिक्षक दिवस पर केक काटा। प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. नुरुल होदा ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. राधाकृष्णन महान दार्शनिक, शिक्षाविद और राजनेता थे। उनके योगदान को सम्मान देने के लिए 5 सितंबर को हर वर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि गुरु हमारे जीवन में मार्गदर्शक होते हैं जो कठिनाइयों से उबारते हैं और सफलता की राह दिखाते हैं। ........................ डॉ. सर्वपल...