मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ। शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्थित अटल सभागार में शिक्षक दिवस पर बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया। साथ ही राजकीय माध्यमिक स्कूलों के 38 प्रधानाचार्यों को टैबलेट वितरित किए। इससे पहले आयोजन में मुख्यमंत्री का संजीव प्रसारण दिखाया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, डीएम डॉ. वीके सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम शुरु किया। साथ ही सीडीओ नूपुर गोयल, जेडी ओंकार शुक्ल, डीआईओएस राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी भी रहे। इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विचार प्रस्तुत कर चित्र पर माल्यार्पण किया। ...