सहारनपुर, सितम्बर 5 -- शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के उत्कृष्ट 35 बेसिक शिक्षा के शिक्षक और 20 माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और पटका देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर विधायक राजीव गुंबर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय हर्षादेव और खंड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की। सभागार में 55 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में डॉ. अनु चौधरी, वंदना सैनी, रविंद्र गोयल, लक्ष्मी, संजीव कुमार, अजय मनिक आदि शामिल रहे। सम्मान समारोह के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...