हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- भीमताल। शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को शिक्षा भवन सभागार में कार्यक्रम हुआ। जिसमें जिले के विभिन्न विकासखंडों के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनामिका ने 52 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, सामुदायिक सहभागिता और उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य कर रहे 18 ब्लॉक समन्वयकों को भी स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) हर्ष बहादुर चंद्र, डायट प्राचार्य सुरेश चंद्र आर्य सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।...