मधेपुरा, सितम्बर 7 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत के डुमरिया गांव में शुक्रवार की शाम शिक्षक दिवस पर प्रखंड क्षेत्र के 30 सेवानिवृत शिक्षकों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। लायंस क्लब उड़ान जोन चेयरपर्सन डॉ रूपेश कुमार के पिता सेवानिवृत शिक्षक स्वर्गीय अशोक कुमार यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान प्राप्त कर सेवानिवृत शिक्षकों ने कहा कि सेवा-निवृत्ति के बाद अक्सर समाज से जुड़ाव कम हो जाता है, लेकिन लायंस क्लब उड़ान जैसी संस्था द्वारा हमें सम्मानित किया जाना गौरव की बात है। मौके पर मधेपुरा लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनीष सर्राफ, सचिव आलोक, लायन ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ आरके पप्पू, मधेपुरा लायंस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ एसओऐन यादव, डॉ संजय कुमार, डॉ हिमां...