लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- शिक्षक दिवस के मौके पर भाजपा कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य गुलशन कुमार भसीन ने की बतौर मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री लोकेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे संचालन शचींद्र दीक्षित ने किया है। शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है जो समाज और राष्ट्र को दिशा दिखाता है। जिला संघ चालक अमित भसीन ने कहा शिक्षक के बिना उन्नतशील राष्ट्र की कल्पना अधूरी है। आयोजन में विधानसभा क्षेत्र केबेसिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षकगण, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और शिक्षक के अलावा उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य और शिक्षकों में बादशाह मिश्रा, मनोज खरे, शिव प्रकाश बाजपेई, विनोद बाजपेई, डॉ शिव गुप्ता, राम श्री, राकेश मिश्रा और ...