हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- हल्द्वानी। शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को तल्ला हिम्मतपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व दर्जाधारी व भाजपा नेता महेश शर्मा ने शिक्षकों को सम्मानित किया। बताया कि हिम्मतपुर तल्ला में पिछले कई वर्षों से साधना दत्त व तारा सुयाल गरीब व निर्धन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही हैं। उनके सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर साधना दत्त, तारा सुयाल, उमेश पलड़िया, राजेश शर्मा, सूर्य प्रकाश पलड़िया, पुष्पा शर्मा, कुसुमलता शर्मा, योग गुरु भुवन शर्मा, व मीनू कोठारी को सम्मानित किया गया। गोविंद सिंह भरती, कैप्टन सेनि. सोबन सिंह भड़, भुवन शर्मा, खीमानन्द शर्मा, कैप्टन सेनि. खिलानन्द चिलकोटी, आनन्द दुर्गापाल, कैप्टन सेनि. राजेन्द्र अधिकारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमलेश शर्मा, राम सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...