हजारीबाग, सितम्बर 5 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के सभागार में राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें राज्य शिक्षक पुरस्कार से मनोज कुमार चौबे तथा सुरेन्द्र प्रसाद को सम्मानित किया गया। दोनों शिक्षकों को 25 हजार रूपए की सम्मान राशि, शॉल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, 'जे-गुरुजी ऐप के लिए कंटेंट बनाने और सतत पेशेवर विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले राज्य के कुल 127 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इनमें पांच शिक्षक हजारीबाग जिले के हैं। इन शिक्षकों में उत्क्रमित उवि चानो विष्णुगढ़ के शिक्षक ज्ञानाम्बुद, हजारीबाग के शिक्षक रंजीत कुमार वर्मा, प्रकाश कुमार, उत्क्रमित उवि चुरचू के शिक्षिका ममता कुमारी तथा मध्य विद्यालय ब...