रुडकी, सितम्बर 6 -- जीडी गोयनका स्कूल में महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर हुआ। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गीत, कविताएँ और नाटक शामिल थे। छात्रों द्वारा प्रस्तुत गुरु वंदना ने सभी शिक्षकों को भावविभोर कर दिया। विद्यालय के डायरेक्ट यतिन तनेजा व नितिन तनेजा ने शिक्षक दिवस की सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य विद्यालय को पूरे प्रदेश में नंबर एक बनाने का है और उनके स्कूल का प्रत्येक छात्र अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करे। विद्यालय की प्रधानाचार्या...