सुल्तानपुर, सितम्बर 3 -- सुलतानपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली की ओर से सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन के जन्मदिवस पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाने के लिए तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किए जाने के लिए बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने बताया कि क्षत्रिय भवन सभागार में आयोजित शिक्षक दिवस के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी होंगे। उन्होंने बताया कि विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता और वित्त एवं लेखाधिकारी बी राम, शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह होंगे। कहाकि हर वर्ष की तरह वर्ष भी पांच सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्व पल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शि...