हापुड़, सितम्बर 5 -- समाजवादी पार्टी ने अपने जिला कार्यालय पर शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। सपाईयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म पांच सितंबर 1888 को ब्राह्मण परिवार में तमिलनाडू में हुआ था। वह वर्ष 1952 से 1962 तक देश के उप राष्ट्रपति और 1962 से 1967 तक देश के राष्टपति रहे। उन्होंने शिक्षकों का सम्मान करने का नारा दिया था, साथ ही वह बच्चों से भी बेहद प्यार करते थे। ऐसे में इनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश यादव, महेश चंद शर्मा, मुश्ताक अली, बबीता तोमर...